यूपी को राजधानी एक्‍सप्रेस बसों की सौगात, योगी ने दिखाई हरी झंडी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने अब से कुछ देर पहले राजधानी में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में यूपीएसआरटीसी के बेड़े में 115 नयी बसों को हरी झंडी दिखाकर शामिल किया। ये नई बसें यात्रियों को त्यौहार पर उनके गंतव्य तक सुरक्षित यात्रा करने के लिए शामिल की गयी हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि परिवहन विभाग ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में बेहतरीन कार्य किया। उन्होंने कहा की हमारी बसों ने देश भर में तकरीबन 1 करोड़ कामगारों,प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुँचाया। सीएम योगी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता हर यात्री की सुरक्षित और सुगम यात्रा है और इसके लिए लगातार परिवहन विभाग को कार्य करना है। इस मौके पर परिवहन विभाग का स्वर्णिम लोगो और डाक विभाग की तरफ से बनाया गया विशेष डाक टिकट भी जारी किया गया। 

आज सीएम योगी ने जिन 115 नई बसों को हरी झंडी दिखाई है उनमें 76 राजधानी एक्सप्रेस और 39 साधारण बसें शामिल हैं। सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने 1000 नई बसों के लिए 400 करोड़ रुपये जारी किये हैं। साथ ही पूरे प्रदेश में पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के अनुरूप एयरपोर्ट की तर्ज पर रोडवेज बस स्टैंड बनाने के लिए राज्य के बजट में 100 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया है। सीएम ने कहा कि हर गाँव को यूपी के सभी जिलों से कनेक्ट करने की दिशा में परिवहन विभाग काम कर रहा है। साथ ही 10 साल पुरानी बसों को स्क्रैप कर उनकी जगह पर रोडवेज कार्यशालाओं में नयी बसों का निर्माण किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि हमारी मूल भावना केवल यात्री परिवहन तक ही न सीमित रहे बल्कि इसे यात्रियों के कल्याण और अपनी आजीविका दोनों को ध्यान में रखकर विस्तारित करने की जरूरत है। 

कार्यक्रम में सीएम योगी ने परिवहन विभाग के सभी अफसरों और कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा यूपी की 25 करोड़ जनता को सेवा देते हुए 50 वर्ष हो गए। यूपी नई शानदार यात्रा के लिए आगे कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कोरोना काल में सीमावर्ती प्रदेशों में भीड़ लग गई थी, तब परिवहन विभाग ने संकट के समय जज्बे के साथ काम किया। सीएम योगी ने कहा कोटा से बच्चों को सुरक्षित घर पहुचाया गया और इसका सन्देश साफ़ है कि संकट के समय हम अपने नागरिकों के साथ हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग की कुम्भ के दौरान 24 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सराहना की। सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।     

नई बसों की खासियत 
यूपी रोडवेज के बेड़े में शामिल हुई बसें अपनी ही कार्यशाला में निर्मित की गयी हैं और सीएम योगी ने इसकी सराहना की। ये बसें कम समय मे यात्रियों क़ो गंतव्य तक ले जाएंगी। मिली जानकारी के अनुसार यूरो-6 मानक का अनुपालन कर बनाई गयी इन बसों से प्रदुषण कम होगा। प्रदेश के सभी जिलों से लखनऊ तक ये बसें सीधी सेवा देंगी। सुविधाजनक सफर के लिए एक्सप्रेस बस सेवा की योजना शुरू की गयी है। इसके अलावा एक्सप्रेस बसों में खाना बुक करने की भी सुविधा यात्रियों को दी जायेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here