गूगल का पहला फोल्डेबल फोन अनवील

गूगल ने अपना पहला फोल्डेबल फोन पिक्सल फोल्ड आधिकारिक तौर पर अनवील कर दिया है। गूगल ने अभी नए पिक्सल फोल्ड के स्पेसिफिकेशन और कीमतों का खुलासा नहीं किया है।गूगल ने ट्विटर पर ‘मे द फोल्ड बी विद यू’ फ्रेज के साथ वीडियो टीजर पोस्ट किया। इसके साथ ही गूगल ने ये भी बताया कि डिवाइस 10 मई को गूगल I/O इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

कीमत 1.55 लाख हो सकती है
नए वीडियो से पता चलता है कि गूगल पिक्सल फोल्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें तीसरा लेंस एक पेरिस्कोप लेंस है, जो सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में भी मिलता है। वहीं CNBC की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फोन की कीमत गैलेक्सी Z फोल्ड4 के समान ही होगी। यानी गूगल के ये फोन 1.55 लाख रुपए में लॉन्च किया जा सकता है।

नया फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें तीसरा लेंस एक पेरिस्कोप लेंस है।

5.8 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है
वीडियो से ये भी पता चलता है कि गूगल के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में एक वर्टिकल हिंज है जो टैबलेट जैसे डिस्प्ले की तरह ओपन होता है। इसी तरह सैमसंग गैलक्सी फोल्ड लाइनअप भी ओपन होती है। फोन के बंद होने पर यूजर्स को इस्तेमाल के लिए एक एक्सटरनल टचस्क्रीन मिलती है। रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल पिक्सल फोल्ड में 5.8 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है जो ओपन होने पर 7.6 इंच टैबलेट जैसा हो जाता है।

पिक्सल के फोल्डेबल फोन में ओपन होने पर 7.6 इंच टैबलेट जैसा डिस्प्ले मिल सकता है।

भारत में एक नया पिक्सल डिवाइस लॉन्च होगा
इस हफ्ते की शुरुआत में, गूगल ने यह भी घोषणा की थी कि वह भारत में एक नया पिक्सल डिवाइस लॉन्च करेगा। ये पिक्सल 7a हो सकता है। कंपनी ने इसका एक टीजर शेयर किया है। डिवाइस 11 मई को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here