गोरखपुर: सपा नेता भोला यादव समेत तीन की 3.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क

सपा से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व हिस्ट्रीशीटर अखिलेश उर्फ भोला यादव समेत तीन बदमाशों की थाना रोड पर स्थित भवन, भूमि सहित पांच करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया। रविवार को तहसीलदार के साथ पहुंची पुलिस टीम ने कार्रवाई की।

जानकारी के मुताबिक, सहजनवां के भिटहा निवासी अखिलेश उर्फ भोला यादव पीपीगंज के वार्ड नंबर चार, यहीं के नीरज यादव, भिटहा के गोपाल उर्फ रामगोपाल यादव की संपत्तियों को कुर्क किया गया। तहसीलदार राकेश कुमार कन्नौजिया, सीओ कैंपियरगंज योगेंद्र सिंह, पीपीगंज थानेदार दीपक सिंह फोर्स के साथ पहुंचे थे। तीनों की करीब साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है।

यह संपत्तियां हुईं कुर्क

  • ग्राम साहबगंज थाना पीपीगंज में अराजी संख्या 733, 801 में 0.69 हेक्टयर मकान व जमीन
  • गाटा संख्या 123 नया वार्ड संख्या 106 अब्दुल हमीद नगर में मकान
  • भिटहा सहजनवां में दो मंजिला मकान
  • भिटहा में जमीन

भोला पर दर्ज हैं 43 मुकदमे
भोला यादव पर हत्या की कोशिश, मारपीट सहित कई अन्य धाराओं में 43 मुकदमे दर्ज हैं। नीरज यादव पर पांच व राम गोपाल यादव पर पांच मुकदमे दर्ज हैं। इन दोनों पर भी मारपीट, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here