GPSC: 125 असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स

गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (Civil), क्लास-2 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2022 है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व आदि की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर देखें। साथ ही आवेदन करने से पूर्व पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।

जीपीएससी की इस भर्ती के लिए प्रीलिमिनरी परीक्षा 26 मार्च 2022 से होने को प्रस्तावित है। वहीं इस परीक्षा का रिजल्ट मई 2023 तक जारी किया जा सकता है।

जीपीएससी भर्ती में रिक्तियों का विवरण : इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट इंजीनियर की कुल 125 रिक्तियों को भरा जाएगा।

जीपीएससी भर्ती की आयु सीमा – अभ्यर्थी की आयु एक नवंबर 2022 को 21 से 36 वर्ष होना चाहिए। 

जीपीएससी भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क –
आवेदन शुल्क 100 रुपए सामान्य वर्ग के लिए है। वहीं 100 रुपए पोस्टल चार्जेज हैं। वहीं आरक्षित वर्ग के अन्य अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं होगा। गुजरात सरकार के एक्स सर्विसमैन और दिव्यांगों को भी कोई शुल्क नहीं देना होगा।

जीपीएससी भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन:
जीपीएससी भर्ती आवेदन आयोग की वेबसाइट gpsc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे भर्ती नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन लिंक Apply link पर जाएंगे।
आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज सब्मिट करें।
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क जमा कराएं और आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।
भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म की प्रिंटआउट भी लेकर रख लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here