मुजफ्फरनगर में श्री 1008 महावीर भगवान का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव गुरुवार को पूरे उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर चौड़ी गली नई मंडी और अबुपुरा स्थित जैन मंदिर परिसर से भगवान महावीर की भव्य रथयात्रा निकाली गई। नई मंडी से शुरू हुई यह रथयात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरी, जिसमें श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि पूरा क्षेत्र भगवान महावीर के गुणगान से गूंज उठा।
नई मंडी के श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से रथयात्रा की शुरुआत हुई, जिसमें भगवान महावीर की सुसज्जित रथ पर विराजमान मूर्ति को देखने और आशीर्वाद लेने के लिए लोग उमड़ पड़े। रथयात्रा नई मंडी के प्रमुख मार्गों से होते हुए आगे बढ़ी, जिसमें ढोल-नगाड़ों की धुन और भक्ति भजनों ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।
इस महोत्सव में मुख्य अतिथि चंद्र कुमार जैन के साथ-साथ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद हरेन्द्र मलिक, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, समाजवादी नेता गौरव जैन, जिला प्रभारी आनंद प्रकाश और मंदिर अध्यक्ष अमित कुमार जैन एडवोकेट मौजूद रहे। इसके अलावा अशोक जैन, नवीन जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन गणमान्य व्यक्तियों ने रथयात्रा में हिस्सा लिया और भगवान महावीर के जीवन संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।