गुजरात के सूरत के वेसू इलाके से आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां वेसु इलाके के हैप्पी एनक्लेव बिल्डिंग में आग लग गई. ये आग उसी सोसाइटी में लगी है, जहां गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी रहते हैं. घटना की सूचना मिलते ही हर्ष सांघवी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए. आग लगते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग अपने घरों से बाहर आ गए.
दरअसल सूरत के वेसू इलाके में हैप्पी एन्क्लेव की सातवीं मंजिल पर आग लग गई थी, जो देखते-देखते ही बढ़ती चली गई और बिल्डिंग की तीन मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बिल्डिंग की 7वीं , 8वीं और 9वीं मंजिल पर भी आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक धुएं के काले गुबार उठने लगे थे. इस दौरान का जो वीडियो सामने आया है. उसमें देखा जा सकता है कि कैसे बिल्डिंग में भीषण आग लगी हुई है और काला धुंआ उठ रहा है.
दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग की दी गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया था. इस हादसे में 7वीं, 8वीं और 9वीं मंजिलों पर रहने वाले करीब 18 लोग फंस गए थे.
हाल ही में बनाई गई थी बिल्डिंग
बताया जा रहा है कि ये बिल्डिंग हाल ही में बनाई गई थी, जिसके चलते इस बिल्डिंग के अंदर पूरा फर्नीचर भी नया लगा हुआ था. इस वजह से आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था. गृह मंत्री हर्ष सांघवी की सोसायटी में आग लगने की जानकारी होते ही मेयर और कमिश्नर समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हालांकि अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि बिल्डिंग में इतनी भीषण आग लगने की क्या वजह थी, लेकिन राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.