गुरुग्राम: हुड्डा सिटी सेंटर से मेट्रो के एक और रूट को केंद्र की मंजूरी

केंद्र सरकार  ने बुधवार (7 जून) को गुरुग्राम में मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में एक मीडिया ब्रीफिंग में यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस विस्तार से रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी। । गोयल ने कहा कि मेट्रो लाइन के इस विस्तार से 2030-31 तक 17 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

कहां से कहां तक मिली मंजूरी 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्पर से द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है। पूरी तरह से एलिवेटिड इस प्रोजेक्ट पर 5,452 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह मंजूरी आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय रखे गाते प्रस्ताव दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here