मध्य प्रदेश के ग्वालियर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बदमाश कार से उतर कर एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जो कि अब काफी वायरल हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि युवक का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते उसकी बीच सड़क पर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पिटाई गई है. घटना के बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के घोसीपुरा इलाके में जमीन विवाद में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. घायल व्यक्ति की पहचान अजय सिंह राणा के तौर पर हुई है, जो कि पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है. अजय का पिछले कुछ समय से जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. इस बीच शनिवार को अजय अपनी गाड़ी में बैठकर कहीं जा रहे थे. तभी उन्हें कुछ लोगों ने बीच सड़क पर रोक लिया.
लात -घूंसों की प्रॉपर्टी डीलर की पिटाई
अजय को गाड़ी से उतारकर करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने अजय की लात -घूंसों और लाठी-डंडों से बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी. हमलावरों का जब इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने अजय को जमीन पर पटक दिया और फिर एक व्यक्ति ने उसे पिस्टल की बट मारना शुरू कर दिया. साथ ही उसकी गाड़ी को भी तोड़ दिया. इस दौरान कार में सवार अजय का साथी जान बचाकर भाग गया था. अगर वह नहीं भागता तो आरोपी उसकी भी बुरी तरह से पिटाई कर देते.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मामले की जानकारी होते ही अजय के दोस्त आनन-फानन में मौके पर पहुंच, लेकिन तक आरोपी मौके से फरार हो गए थे. अजय गंभीर हालत में पड़ा हुआ था. इसके बाद दोस्तों ने घायल अजय को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने अजय की शिकायत पर 6 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अजम पर हमले की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान में जुट गई है.