केजरीवाल से मिले हनुमान बेनीवाल, दिल्ली में आप के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव और देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने पार्टी की तरफ से दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया और आप के समर्थन में चुनाव प्रचार करने का भी भरोसा दिया. अरविंद केजरीवाल ने इस मुलाकात को लेकर कहा, हनुमान बेनीवाल मुझसे मिलने के लिए आए. वो पहले ही दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं. हमारी पार्टी ईमानदारी और सच्चाई के साथ खड़ी है. उन्होंने हमें समर्थन भी इसीलिए दिया है. इसके लिए मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.

हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में रह रहे जाट समाज से कहा, हनुमान बेनीवाल जाट समाज के हक की लड़ाई लड़ रहा है. आप सब इस चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएं. भाजपा के खिलाफ आम आदमी पार्टी को वोट करें. केजरीवाल निश्चित रूप से हमारी लड़ाई लड़ेंगे. हम सब लोग लड़ रहे हैं. पंजाब और राजस्थान समेत देश में कई जगह लोग इसके लिए लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का आवास अरविंद केजरीवाल से थोड़ी दूरी पर ही है, वहां रोज सुबह उठकर वो लोग यही सोचते हैं कि केजरीवाल को किस तरह नुकसान पहुंचाया जाए.

ईडी-सीबीआई का बहुत दुरुपयोग हो रहा है

उन्होंने कहा कि देश में ईडी-सीबीआई का बहुत दुरुपयोग हो रहा है, जो भी नेता इनके खिलाफ बोलते हैं, उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया जाता है. यह लोकतंत्र की हत्या है. इंडिया गठबंधन में भी हमारी पार्टी आम आदमी पार्टी के साथ है. केजरीवाल ने जिस तरह दिल्ली में काम किया, हम उनकी नीतियों से प्रभावित हैं. अपने काम से उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति का दिल जीता है. हम टैक्सी, रेलवे या किसी ठेले वाले के पास कहीं भी जाते हैं तो लोग एक ही बात कहते हैं कि इस बार भी केजरीवाल की सरकार बनेगी. भाजपा साम-दाम-दंड-भेद किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर करना चाहती है.

हनुमान बेनीवाल ने जाट समाज से अपील करते हुए कहा कि इस बार हमें इस भावना में नहीं बहना कि उम्मीदवार हमारी जाति का है, क्योंकि ऊपर भाजपा है जो किसी को कुछ पूछने वाली नहीं है. मैं इनके साथ रहा हूं. मैंने देखा है. इसलिए सभी आम आदमी पार्टी को समर्थन करें. हम दिल्ली में लड़कर जाट समाज को आरक्षण दिलाएंगे. यूपी, हरियाणा समेत देश के 12 राज्यों में जहां-जहां जाट समाज का आरक्षण बाकी है, हम दिलाएंगे. हम पहले भी जाट समाज के लिए लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. यह लड़ाई बड़ी है और इस लड़ाई में दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनना आवश्यक है. नहीं तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.

केजरीवाल मजबूत रहे तो लोकतंत्र जिंदा रहेगा

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है लेकिन इस वक्त सबकी नजरें इस पर हैं कि केजरीवाल को चुनाव जीतना चाहिए. अगर केजरीवाल दिल्ली में मजबूत रहे तो लोकतंत्र जिंदा रहेगा. केजरीवाल केंद्र सरकार में नहीं थे, जो खुद जाटों को आरक्षण दे देते. लेकिन इन्होंने याद दिलाया कि केंद्र सरकार बार-बार चुनाव के समय जाट समाज की बात करती है. मगर, लेकिन 1952 से लेकर आज पहली बार जाट समाज का कोई व्यक्ति देश की केंद्र सरकार में नहीं है. इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है.

उन्होंने कहा, पहले हमारे 5-5 मंत्री हुआ करते थे. जाट समाज करीब 100 लोकसभा सीटों पर प्रभाव रखता है. इतिहास में कई बड़ी लड़ाइयां लड़ीं. सरकार उन्हें बेवकूफ बनाना बंद कर दे. केजरीवाल ने सही समय पर यह बात उठाई. इसको लेकर पहले भी उनसे मेरी खूब चर्चाएं हुई हैं. केजरीवाल हमेशा कहते रहे हैं लेकिन आरक्षण देना इनके हाथ में नहीं है क्योंकि केंद्र में आरक्षण भाजपा और प्रधानमंत्री ही देंगे. कांग्रेस ने राजस्थान में अभी उपचुनाव लड़ा लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भाजपा से हाथ मिला लिया और सात में से पांच सीटें भाजपा को जिता दीं. इंडिया गठबंधन की ज्यादातर पार्टियां यही चाहती हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी जीते. कांग्रेस को यहां कुछ नहीं मिलने वाला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here