हरियाणा: जिला परिषद के चुनाव में अभय सिंह चौटाला के बेटे करण चौटाला की जीत

हरियाणा के सभी 22 जिलों में 143 पंचायत समितियों एवं 22 जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस दौरान जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3,081 सीटों पर हार-जीत का फैसला होगा।

मतगणना की बड़ी अपडेट्स:-

  • फतेहाबाद के वार्ड नंबर पाँच से हिसार के बीजेपी के विस्तारक सत्य रावल चुनाव हार गए। ​​​​​​
  • रेवाड़ी शहर के सबसे हॉट वार्ड नंबर 11 के जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस समर्थित मनीराम ने बाजी मार ली है। इस सीट पर केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के दो खास समर्थक मनोज पहलवान व राजबीर भी चुनाव लड़ रहे थे। दोनों को हार मिली है।
  • रेवाड़ी में शराब तस्करी के मामले में पुलिस की कस्टडी से फरार होने के आरोपी वाले वार्ड नंबर-3 से प्रत्याशी जीवन हितैषी उर्फ लाला ने भी जीत दर्ज की है। नामांकन करने के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
  • सिरसा से इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला वार्ड नंबर 6 से 625 वोटो से जीते।
  • फतेहाबाद के वार्ड नंबर 11 से जेजेपी के युवा जिला अध्यक्ष अजय संधू की माता दविंदर कौर संधू हार गई। यहां से इनेलो की अंजू बाला जीती। यहां कांग्रेस दूसरे और भाजपा चौथे नंबर पर रही।
  • भिवानी के लोहारू वार्ड 19 जिला परिषद से जजपा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गोठड़ा की पत्नी चुनाव हार गई। वह चौथे स्थान पर रहीं। यहां से भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुनीता 249 वोट से विजय हुई।
  • कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी का खुला खाता, जिला परिषद वार्ड 17 से अमरीक सिंह 734 वोटों से जीते।
  • सोनीपत के वार्ड नंबर 9 से सुरेश कुमार ने जिला परिषद सीट पर जीत हासिल की। वह JJP से हैं। उन्हें कुल 3,728 वोट मिले।
  • अंबाला के वार्ड नंबर 9 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मक्खन सिंह लबाणा ने 5,059 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। लबाणा 734 वोट से जीते। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मनदीप राणा को हराया। राणा को 4,325 वोट मिले।
  • शाहबाद वार्ड 1 से जेजेपी विधायक रामकरण काला के पुत्र कंवरपाल जीते। वह दूसरी बार जिला परिषद मेंबर बने। उन्होंने 600 वोटों से जीत दर्ज की।
  • अंबाला के वार्ड 10 से बीजेपी प्रत्याशी साक्षी गौड़ ने आजाद प्रत्याशी मनजीत कौर को 769 वोट से मात दी। साक्षी को 5,517 वोट मिले। दूसरे नंबर पर आजाद प्रत्याशी मनजीत कौर को 4748 और AAP प्रत्याशी बलविंदर कौर को 4175 वोट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here