कल जारी होेगा हरियाणा बोर्ड के 10वीं का रिजल्‍ट, 12वीं का भी जल्‍द

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की दसवीं कक्षा का परिणाम 11 जून को घोषित कर दिया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने दी। उन्होंने बताया कि 12वीं का परिणाम भी जल्द घोषित होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मौजूदा हालात में स्कूलों को खोलना जल्दबाजी होगी। अभी न तो बच्चे स्कूल आने के लिए और न ही अभिभावक उन्हें भेजने के लिए तैयार हैं। हालात सामान्य होने पर विचार किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद कॉलेजों में दाखिले को लेकर भी असमंजस की स्थिति बन गई है। प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में यूजी प्रथम वर्ष की दाखिला प्रक्रिया में बदलाव होगा। संभव है कि इस बार दाखिला प्रक्रिया दिसंबर तक चले। 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बच्चों की परीक्षा सीबीएसई के दूसरे ऑप्शन (ऑब्जेक्टिव) के अनुसार लेने का फैसला किया था। मगर अब सीबीएसई द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दिए जाने के बाद हरियाणा बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here