हरियाणा सरकार के बजट 2025-26 में प्रदेश की महिलाओं के लिए निराशा हाथ लगी है। क्योंकि हरियाणा में महिलाओं की लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये की राशि अभी नहीं मिलेगी। हालांकि बजट अभिभाषण में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना का प्रावधान किया गया। महिलाओं को प्रति माह 2100 की आर्थिक सहायता देने का संकल्प लिया था। इसे पूरा करने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 में इसके लिए सरकार ने 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं आत्मनिर्भर को बनाने के लिए सरकार द्वारा 2100 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान करना है। लाडो लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। लाडो लक्ष्मी योजना की आवेदन करने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन
- हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
ऑफलाइन आवेदन
- स्थानीय तहसील कार्यालय या संबंधित सरकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त करें।
- आवेदन पत्र को भरें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें।
कल्पना चावला छात्रवृत्ति का एलान
बजट में कल्पना चावला छात्रवृत्ति का एलान किया गया है। छात्राओं को एक लाख तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा सभी स्कूलों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को संस्कृति महाविद्यालय के तौर पर विकसित किया जाएगा।