हरियाणा : रोहतक में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला

हरियाणा के रोहतक में मंगलवार को अवैध तौर से विकसित की जा रही कॉलोनियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस बल व प्रशासनिक अमला भी मौजूद मौके पर ही मौजूद रहा। इस दौरान रोहतक व गांव मकड़ोली में साढ़े 23 एकड़ भूमि में काटी गई 4 अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की।

DC डॉ. यशपाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला नगर योजनाकार के माध्यम से रोहतक नियन्त्रित एवं शहरी क्षेत्र में नियमित अंतराल पर अवैध निर्माण/काॅलाेनियों को गिराने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रोहतक व गांव मकड़ोली कलां में 23.5 एकड़ भूमि में काटी गई 4 अवैध कॉलोनियों में 18 डीपीसी, एक चारदिवारी, सीसी ब्लॉक रोड़ और सीवर लाइन नेटवर्क को तोड़ा।

अवैध कॉलोनियों में निवेश ना करें लोग

डीसी ने नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने जीवन की जमा पूंजी को अवैध निर्माणों या डीलर/भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध काॅलाेनियों में निवेश ना करें। क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाती है। जिला प्रशासन द्वारा रोहतक नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण एवं कॉलोनी विकसित करने पर अंकुश लगाने के लिए नियमित अंतराल पर अभियान चलाया जा रहा है।

निवेश से पहले कार्यालय में करें पूछताछ

मंगलवार की तोड़ फोड़ की कार्यवाही जिला नगर योजनाकार सुमनदीप के नेतृत्व में की गई। जिसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर रोहतक के नायब तहसीलदार बंसीलाल व जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल अमले के साथ मौजूद था। जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने आम जनता से अपील की कि वे अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले इस कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here