हरियाणा: कुख्यात गैंगस्टर रामकरण बैंयापुर की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

हरियाणा के सोनीपत के गांव बैंयापुर में कुख्यात गैंगस्टर रामकरण बैंयापुर की तरफ से अवैध कब्जा कर बनाई गई तीन दुकानों को पुलिस व जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया। बुलेटप्रूफ कार और अत्याधुनिक हथियार रखने के साथ ही 30 से अधिक मामलों में नामजद रामकरण फिलहाल जेल में बंद है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी रामकरण गैंग के शूटर प्रियव्रत फौजी को गिरफ्तार किया गया है।

कुख्यात रामकरण ने अपने गांव के अड्डे के पास जमीन पर अवैध कब्जा कर तीन दुकान बना रखी थी। जिसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने बुधवार को बुल्डोजर ले जाकर तीनों दुकानों व बरामदा को गिरा दिया है। जिला योजनाकार देशराज सिंह के साथ भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुए दुकानों को गिरा दिया।

इस दौरान लोगों की भारी भीड़ लगी रही। पुलिस का दावा है कि गैंगस्टर के कब्जे वाले भवन गिराने से लोगों में उनका डर नहीं रहेगा। शराब कारोबारी संदीप बड़वासनी व उसके दो साथियों की हत्या समेत 30 से अधिक मामलों में नामजद कुख्यात गैंगस्टर रामकरण को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।

बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुलेट प्रूफ कार और विदेशी हथियार बरामद किए थे। रामकरण ने सोनीपत कोर्ट परिसर में कुख्यात बदमाश अजय उर्फ बिट्टू बरोणा को गोली मरवाने के लिए हरियाणा पुलिस के सिपाही महेश को अपने साथ मिला लिया था।

बाद में बरोणा में जाकर अजय के पिता कृष्णचंद की हत्या भी कराने का आरोप है। रामकरण के कहने पर 18 मार्च 2021 को कोर्ट परिसर में रोहतक से पेशी पर आए बदमाश अजय उर्फ बिट्टू बरोणा को उसकी गारद में आए सिपाही महेश ने तीन गोली मार दी थी।

सिर से सटाकर गोली मारने के बाद भी अजय बच गया था और उसका रोहतक के निजी अस्पताल में उपचार किया गया था। उस पर हमले के बाद गांव बरोणा में उसके पिता कृष्णचंद की हत्या कर दी गई थी। दोनों मामलों में गैंगस्टर रामकरण बैंयापुर का नाम आया था।  

रामकरण बैंयापुर ने अपनी गैंग के साथियों के साथ मिलकर अवैध कब्जे कर रखे हैं। राजू बसौदी, काला जठेड़ी और लारेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर वह बड़े अपराध को अंजाम देने लगा था। रामकरण व संदीप बड़वासनी गैंग में लंबे समय से गैंगवार चल रही थी। पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया था। उसमें रामकरण बैंयापुर गैंग का शार्प शूटर प्रियव्रत फौजी गिरफ्तार हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here