हरियाणा निकाय चुनाव: विधायक अभय चौटाला नहीं बचा सके अपना गढ़

हरियाणा की सियासत में इनेलो का खराब दौर जारी है। 46 निकायों के चुनाव नतीजे पार्टी के लिए अधिक उत्साहवर्धक नहीं रहे। मंडी डबवाली नगर परिषद में ही पार्टी चिन्ह पर चेयरमैन उम्मीदवार टेक चंद जीत पाए। उन्हें 9953 वोट मिले। प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला स्थानीय नगरपालिका में अपना गढ़ नहीं बचा सके। यहां निर्दलीय प्रत्याशी राम सिंह सोलंकी ने जीत दर्ज की।

इनेलो प्रवक्ता राकेश सिहाग ने कहा कि टोहाना, नरवाना नगर परिषद और रानियां नगरपालिका के चेयरमैन पद पर पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। बहादुरगढ़ में पार्टी उम्मीदवार मोनिका राठी दूसरे स्थान पर रहीं और 24852 वोट लिए। इसके अलावा अन्य नगर परिषद और नगरपालिकाओं में इनेलो का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 17 जगह पार्टी ने अपने उम्मीदवार चेयरमैन पद पर उतारे ही नहीं थे। 

17 साल से सत्ता से दूर चल रहे इनेलो के लिए निकाय चुनाव के नतीजे मनमाफिक नहीं रहे हैं। अगस्त-सितंबर में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले पार्टी निकायों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए थी। नगर परिषद व नगरपालिका के अधिक चेयरमैन जीतने से पार्टी को 2024 के चुनाव के लिए माहौल बनाने का मौका भी मिलता लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। इन चुनावों से ठीक पहले इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल जाने का भी इनेलो को नुकसान हुआ। आगामी चुनावों के लिए पार्टी को नए सिरे से रणनीति बनानी होगी।

इनेलो प्रत्याशियों का प्रदर्शन

  • नाराणगढ़ नपा में अमित साहनी छठे नंबर पर रहे, 255 मत मिले
  • भिवानी नप में कुलदीप सूद 8वें स्थान पर रहे, 968 मत मिले
  • चरखी दादरी नप में राहुल वत्स छठे स्थान पर रहे, 750 वोट मिले
  • फतेहाबाद नप में संकल्प कुमार सातवें नंबर पर रहे, 798 मत मिले
  • सोहना नप में कविता सातवें नंबर पर रही, 757 मत मिले
  • बरवाला नपा में राहुल भुक्कल छठे नंबर पर रहे, 473 मत मिले
  • हांसी नप में योगेश कुमार छठे स्थान पर, 809 मत मिले
  • जींद नप में भगवती 11वें स्थान पर रहीं, 541 वोट मिले
  • झज्जर नप में नरेंद्र कुमार 10वें स्थान पर, 322 मत मिले
  • बहादुरगढ़ नप में मोनिका राठी दूसरे स्थान पर, 24852 वोट मिले
  • शाहबाद नपा में गुरशण सिंह पांचवें स्थान पर, 367 मत मिले
  • चीका नपा में किरण रानी दसवें स्थान पर, 310 वोट मिले
  • राजौंद नपा में रमेश कुमार सातवें स्थान पर, 219 वोट मिले
  • कैथल नप में उमा रानी छठे स्थान पर, 1432 वोट मिले
  • नारनौल नप में सुनीता सैनी सातवें स्थान पर रहीं, 874 वोट मिले
  • पुन्हाना नप में चमन चौथे नंबर पर, 252 वोट मिले
  • नूंह नप में जैकम खान चौथे नंबर पर, 724 मत मिले
  • कालका नगर परिषद में सतिंदर सिंह टोनी सातवें नंबर पर रहे, 3771 वोट मिले
  • समालखा नप में उमेश कुमार छठे स्थान पर रहे, 372 वोट मिले
  • पलवल नप में करण डागर नौवें स्थान पर रहे, 1344 वोट मिले
  • महम नपा में पूनम आठवें स्थान पर रहीं, 223 मत मिले
  • गन्नौर नपा में धीर सिंह पंवार छठे स्थान पर रहे, 516 मत मिले
  • गोहाना नप में नीतेश नौवें स्थान पर रहे, 342 मत मिले
  • ऐलनाबाद नपा में विजय तीसरे स्थान पर रहे, 2066 वोट मिले
  • मंडी डबवाली नप में टेक चंद जीते, 9953 वोट मिले
  • सढौरा नपा में पूनम रानी पांचवें स्थान पर रही, 811 मत मिले

यहां नहीं उतारे प्रत्याशी
रतिया, भूना, टोहाना, सफीदों, उचाना कलां, इस्माइलाबाद, नरवाना, रानियां, पिहोवा, लाडवा, घरौंडा, तरावड़ी, निसिंग, असंध, महेंद्रगढ़, नांगल चौधरी, फिरोजपुर झिरका, होडल, बावल, कुंडली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here