हरियाणा: 27 जून को पूरे प्रदेश में अग्निपथ योजना का विरोध करेगी कांग्रेस

अग्निपथ के विरोध में हरियाणा कांग्रेस 27 जून को धरना देगी। रोहतक और करनाल में जहां जिला स्तरीय धरना होगा, जबकि बाकी प्रदेश में हलका स्तर पर धरना दिया जाएगा। शनिवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना न तो देश की सुरक्षा और न युवाओं के हित में है क्योंकि चार साल बाद अग्निवीर बेरोजगार हो जाएंगे। सरकार अभी मात्र 1.08 प्रतिशत पूर्व सैनिकों को नौकरी दे सकी है, जबकि अग्निवीर तो 75 प्रतिशत हर साल वापस आएंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अगर प्रदेश सरकार अग्निवीर के तौर पर भर्ती होने वाले युवाओं को नौकरी देना चाहती है तो पहले हरियाणा में नौकरी दे, इसके बाद चार साल के लिए सेना में ऑन डेपुटेशन भेज दे। बाद में वापस प्रदेश के अंदर ज्वाइन करवा ले। इससे अग्निवीर के तौर पर भर्ती होने वाले युवाओं को भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। 

कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश में सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 27 जून को सुबह 10 बजे से एक दिन का धरना दिया जाएगा। रोहतक व करनाल में जिला स्तरीय धरना होगा। रोहतक के धरने की अध्यक्षता खुद पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा करेंगे, जबकि करनाल के धरने की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उदयभान करेंगे।

हुड्डा बोले, भाजपा की हालत खिसयानी बिल्ली खंभा नोंचने जैसी

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश के अंदर हुए निकाय चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत कम हुआ है। 2018 के निकाय चुनाव में भाजपा को 49 प्रतिशत वोट मिला था, जबकि अब मात्र 26 प्रतिशत वोट मिला है। इसके बावजूद भाजपा जीत का दावा कर रही है। ऐसे में भाजपा की हालत खिसयानी बिल्ली खंभा नोंचने जैसी हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here