हरियाणा : रोहतक में रेलवे लाइन के बीच मिला शव

हरियाणा के रोहतक में एक अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शिनाख्त के प्रयास आरंभ कर दिए। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। इसलिए शव को रोहतक PGI के शवगृह में रखवाया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि रात को रोहतक से अस्थल बोहर लाइन के बीच में एक शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर जीआरपी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी। हालांकि अभी तक न तो मृतक की पहचान हो पाई और न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि मौत किस तरह हुई। उसने सुसाइड किया या किसी रेलवे एक्सीडेंट हुआ।

मृतक की उम्र करीब 50-55 वर्ष
पुलिस रिकार्ड के अनुसार मृतक की उम्र करीब 50-55 वर्ष है। वहीं मृतक काले रंग की टी-शर्ट व नीले रंग की लोवर पहने हुए है। जिसकी दाढ़ी बढ़ी हुई है। शव के पास ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो पाए। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।

शिनाख्त के प्रयास जारी
GRP थाना SHO ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। रात को किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आया है। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शिनाख्त के लिए आसपास के एरिया में पूछताछ भी की जा रही है। वहीं शव को शवगृह में रखवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here