हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना संक्रमित

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दोबारा कोरोना संक्रमित हो गए. उप मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आज उन्हें हल्का बुखार हुआ था, जिसके बाद उन्होंने RT-PCR टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

दुष्यंत चौटाला ने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि एहतियातन COVID टेस्ट करवा लें. गौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला एक दिन पहले ही अपने पिता अजय चौटाला से मिले थे. जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके बाद दुष्यंत चौटाला को हल्के बुखार की शिकायत बताई जा रही है. जिसके चलते उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था.

दरअसल आज हिसार में दुष्यंत चौटाला का मीट द प्रेस कार्यक्रम के तहत पत्रकारों से मुलाकात करने का शेड्यूल था. उसके बाद डिप्टी सीएम को एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ जरूरी बैठक करनी थी. इन दोनों कार्यकर्मों को रद्द कर दिया गया है. अचानक कार्यक्रम रद्द होने के बाद ये बात भी सामने आई थी कि दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, लेकिन उसके बाद उनके मीडिया एडवाइजर सतीश बेनीवाल ने इस खबर को गलत बताया था.

बता दें कि जेजेपी के संयोजक अजय चौटाला कोरोना की चपेट में आ गए हैं. अजय चौटाला ने पिछले दिनों ही कोविड टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. अजय चौटाला ने अपने ट्वीटर अकाउंट से अपने कोविड संक्रमित होने की जानकारी दी और उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है. खबर है कि एक दिन पहले ही दुष्यंत चौटाला अपने पिता अजय चौटाला से मिले थे. जिसके बाद से उन्हें हल्के बुखार की शिकायत हुई. हालांकि उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here