हरियाणा : डिप्टी सीएम ने किया हिसार एयरपोर्ट का निरीक्षण

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हिसार एयरपोर्ट पहुंचे। दुष्यंत चौटाला ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि कहा कि आज 171 करोड़ की अलग- अलग परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है। एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल मई के मिड में पूरी हो जाएगी।

आज वॉच टावर का इनोग्रेशन किया गया है। हमारा टैक्सी वे का काम पूरा हो गया। एडवांस लैंडिंग सिस्टम के लिए लाइट आ चुकी है, इसकी इंस्टालमेंट को अगले महीने प्रोसेस कर दिया जाएगा। हमारा एग्जीस्टिंग टर्मिनल 30 लोगों की क्षमता का था, जिसे हम 50 लोगों की क्षमता करने जा रहे हैं।

9 रूट किए गए सिलेक्ट

दुष्यंत ने कहा कि नए टर्मिनल की ड्राइंग आज आई है, उसे टेंडर स्टेज पर ले जाने का काम करेंगे।आइसोलेशन वे जरूरी है, उसकी ड्राइंग आ चुकी है। रेन वाटर, हार्वेस्टिंग की ड्राइंग, फ्लड लाइट सिचुएशन पर काम शुरू हो चुका है। हमने एक नवंबर से पहले- पहले नौ रूट सिलेक्ट किए है। 48 सीटर एयरक्राफ्ट टूरिस्ट और धार्मिक स्थानों के लिए चलाएंगे।

2025 तक एयर बस की संख्या 1500 होगी

डिप्टी सीएम ने कहा कि आज से दस साल पहले 1 करोड़ नागरिक भी जहाज पर नहीं बैठते थे और रेल पर लोड होता था। परंतु आज इकोनॉमी क्लास में 16 करोड़ लोग सफर करते हैं। देश में आज जहाजों की संख्या 940 है, परंतु 2025 तक इनकी संख्या 1500 तक हो जाएगी। इसलिए भारत सरकार को रखने के लिए जगह चाहिए। इन सारे सवालों को एनालाइज किया जाता है।

एयर इंडिया के पायलट लेंगे ट्रेनिंग

डिप्टी सीएम ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट से हम दो साल आगे हैं। हमारा रनवे कोर कटिंग होकर लाइट फिक्शेसन की स्टेज पर आ गया है। यदि एयर इंडिया हिसाार में पायलट ट्रड करने का काम करेगी। उनकी टीम आज हिसार आएगी। यदि एयर इंडिया फ्लाइंट ट्रेनिंग आपरेशन के लिए ले आते हैं तो एयर इंडिया के 100 से 200 पायलट हिसार में ट्रेनिंग करेंगे।

एयर इंडिया ने जो 400 से ज्यादा नए जहाज खरीदे हैं, उसे हम जहां ला सकते हैं। साथ ही दो से तीन कंपनियों के साथ एमओयू साइन करेंगे। दुष्यंत ने कहा कि हिसार से लुवास और एचएयू के मदद से डीडी किसान चैनल पर 8 घंटे का रिले चलाएंगे।

डिप्टी सीएम ने तलवंडी राणा के धरने के बारे में कहा कि प्रोजेक्ट नहीं रोका जा सकता। हमने ग्रामीणों को बताकर ही रास्ता बंद किया। कहा कि हमने फॉरेस्ट को पत्र लिखकर 15 एकड़ जमीन मांगी है। बदले में उन्हें 15 एकड़ वन विभाग को दी जाएगी। लैंड प्रोसेस और पेड़ काटने का प्रोसेस जैसे ही पूरा होगा, सड़क बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

कांग्रेस ने हमारी बात पर मुहर लगाई

दुष्यंत ने राहुल गांधी की सदस्यता पर कहा कि 30 दिन के अंदर मकान खाली करना होता है। सदस्यता का फैसला कोर्ट का होता है। ओपी चौटाला को 2013 में सजा हुई थी। उस समय हम भी कहते थे कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है। आज कांग्रेस ये बात कह रही है, इसका अर्थ है कि कांग्रेस हमारी बात पर मुहर लगा रही है। दुष्यंत ने कहा कि हर नेशनल या क्षेत्रीय पार्टी अपने एरिया को पूरी तरह कवर करती है। कोई भी ऐसा दल नहीं है जो चुनाव की तैयारी न कर रहा हो।

उन्होंने कहा कि 18 सीटर एयर पैसेंजर क्राफ्ट की हिसार से जम्मू, अमृतसर, जयपुर, देहरादून, कुल्लू, शिमला, धर्मशाला, चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने की तैयारी है। जबकि 48 सीटर विमान की उड़ान भरकर आगरा, बीकानेर जैसे देश के पर्यटक शहरों के साथ कनेक्टिविटी बेहतर करने पर काम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here