हिमाचल के किल्लू में बादल फटने से भारी नुकसान,अनेक संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में फिर से बादल फटने की घटने सामने आई है। जिला कुल्लू के बाह्य सराज की रघुपुर घाटी में बुधवार शाम करीब चार बजे के करीब बादल फटने से फनौटी खड्ड में बाढ़ आ गई। बाढ़ में रोहाचला-जुहड़ सड़क के साथ खड्ड किनारे खेत भी बह गए हैं। वहीं बारिश से मटर की फसल को नुकसान पहुंचा है।  बादल फटने से आई बाढ़ से सड़क के साथ गांव को जोड़ने वाले पैदल रास्तों का भी नामों निशान मिट गया है और लोगों का एक से दूसरे गांव का संपर्क कट गया है।

स्थानीय पंचायत के उपप्रधान भजन सिंह व वार्ड सदस्य सोहन लाल नेगी व स्थानीय निवासी रमेश ठाकुर ने कहा कि रघुपुर के साथ बादल फटने से एकाएक बाढ़ आ गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से सड़क का करीब 20 मीटर का हिस्सा पूरी तरह से बह गया है। वहीं, रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा व कुंजुम दर्रा में फाहे गिरने से मौसम में ठंडक आ गई है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here