बुलंदशहर के डिबाई में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के डिबाई में आग (Fire) लगने की एक घटना सामने आई है. यहां एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आग पर काबू पाने का काम चल रहा है. फैक्ट्री में आग लगने के कारणों के बारे में अभी नहीं पता लग पाया है. आग की भयावह लपटों को देखकर लगता है कि इससे फैक्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है.

इससे पहले मुंबई के उपनगर अंधेरी स्थित एलपीजी सिलेंडर के एक गोदाम में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से चार लोग झुलस गए. आग से आसपास के कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी उपनगर के वर्सोवा इलाके में यारी रोड स्थित गोदाम में सिलेंडर फटने से सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर आग लग गई. पड़ोस के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है. गोदाम के मालिक को कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

आग से झुलसे 4 लोग

निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग से चार लोग झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी कूपर अस्पताल ले जाया गया. चार घंटे बाद दोपहर डेढ़ बजे आग पर काबू पा लिया गया. ये चारों श्रमिक हैं. आग से दो लोग 40 प्रतिशत तक झुलस गए जबकि बाकी दो लोग 60 प्रतिशत तक झुलस गए.

अधिकारियों के मुताबिक गोदाम में कई एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे और आग लगने के दौरान उनमें से कई में विस्फोट हुआ. विस्फोट के कारण इलाके में दहशत फैल गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोदाम के 45 वर्षीय मालिक होती वदीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि गोदाम का संचालन इस आवासीय इलाके में अवैध तरीके से हो रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here