पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर सांप्रदायिक हिंसा जारी है. हिंसा से प्रभावित सैकड़ों लोगों ने भागीरथी नदी पार कर मालदा में शरण ली है. इस बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को मुर्शिदाबाद के हिंदुओं की मदद के लिए अपील किया है. साथ ही राज्यपाल सीवी आनंद बोस से रेड क्रॉस सोसाइटी को सक्रिय करने का अनुरोध किया है.
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले के सुती, समसेरगंज, जंगीपुर, धुलियान, फरक्का और अन्य इलाकों में हाल ही में हुई हिंसा और हिंदुओं पर संगठित हमले ने कई हिंदू परिवारों को संकट में डाल दिया है. सैकड़ों हिंदू विस्थापित हो गए हैं और पड़ोसी जिलों में शरण ले रहे हैं. जो लोग बाहर नहीं जा सके, उन्हें संघर्ष करना पड़ा रहे हैं. उनके घरों को लूट लिया गया है और तोड़फोड़ की गई है. यहां तक कि उनके पीने के पानी के स्रोत जैसे तालाब और कुएं भी जहरीले हो गए हैं.
‘आपका योगदान बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है’
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपने एक्स पर लिखा, ‘आज कुछ लोग बीएसएफ कर्मियों की सहायता से अपने घर वापस आ गए हैं. जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक राहत सामग्री वितरण के लिए लोगों को इन क्षेत्रों में पहुंचने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. मैं इस संबंध में ईमेल भेज रहा हूं, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.’ उन्होंने लोगों से सहायता करने की अपील करते हुए कहा कि आपका योगदान बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है.
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं रामकृष्ण मिशन, भारत सेवाश्रम संघ और इस्कॉन जैसे परोपकारी संगठनों से अपील करना चाहूंगा कि वे खाद्य सामग्री और पीने के पानी की व्यवस्था करके संकट में फंसे लोगों की मदद करें. इसके अलावा, जो भी दयालु लोग इन क्षेत्रों में पहुंच सकते हैं और मदद करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें सहायता के लिए किसी स्थानीय संपर्क की आवश्यकता है, वे संपर्क के लिए मुझे एक ईमेल भेज सकते हैं.’
बीजेपी नेता ने अपना ईमेल adhikarisuvenduwb1@gmail.com भी शेयर किया है. साथ ही कहा, ‘मैं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से भी अनुरोध करना चाहूंगा कि वे कृपया रेड क्रॉस सोसाइटी की पश्चिम बंगाल इकाई को सक्रिय करें. ताकि वे राहत सामग्री के वितरण के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकें’.
लगातार तीसरे दिन हिंसा और बर्बादी का मंजर
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और बर्बादी का मंजर रविवार को भी सड़कों पर देखने को मिला. पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बल धूलिया, शमशेरगंज और सुती क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे हैं, जहां पिछले दो दिनों से हिंसा जारी है. अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हिंसा प्रभावित इलाकों में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत कर्फ्यू लागू लगा है और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं.