Hero Motocorp 17 मई से हरियाणा और गुरुग्राम के यूनिट्स में उत्पादन करेगी शुरू

देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) 17 मई से अपने तीन प्लांट में आंशिक रूप से उत्पादन (Production) शुरू करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि सोमवार से हरियाणा के गुरुग्राम और धरुहेरा प्लांट और उत्तराखंड के हरिद्वार प्लांट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि सभी प्लांट में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उत्पादन किया जाएगा।

कंपनी ने कहा है कि इन प्लांट में सोमवार से सिंगल शिफ्ट में काम शुरू किया जाएगा। हीरो इन प्लांट में बनाए गए वाहनों को घरेलू बाजार में बेचने के साथ एक्सपोर्ट भी करती है। कंपनी ने बताया है कि प्लांट में उत्पादन शुरू होने के बाद घरेलू आपूर्ति से साथ वाहनों की वैश्विक आपूर्ति भी शुरू की जाएगी।

बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए कंपनी ने 22 अप्रैल से 2 मई तक अपने सभी प्लांट बंद कर दिए थे। जिसके बाद 16 मई तक बंद को बढ़ा दिया गया था।

कंपनी कर रही है कोरोना मरीजों की मदद देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने कोविड-19 राहत प्रयासों को तेज कर दिया है। कंपनी के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) प्लेटफॉर्म “Hero WeCare” के तहत, हीरो मोटोकॉर्प ने उत्तराखंड के हरिद्वार में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, कनखल के साथ अपनी कोविड-19 स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने के लिए साझेदारी की है।

इस पहल के तहत, कंपनी इस समय हरियाणा के धारूहेड़ा और उसके आसपास के सात अस्पतालों, उत्तराखंड के चार अस्पतालों, हरियाणा के गुरुग्राम में चार अस्पतालों, जयपुर के तीन अस्पतालों, और एक में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए अपने दोपहिया वाहन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में है। कंपनी राजस्थान के अलवर और गुजरात के हलोल में भी सुविधा प्रदान कर रही है।

इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प ने दिल्ली और हरियाणा के कुछ अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा उपयोग के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का भी योगदान दिया है। कंपनी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपयोग के लिए विभिन्न राज्यों में स्वास्थ्य अधिकारियों को पीपीई किट दान कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here