हिमाचल: परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को 50 फीसदी किराये की छूट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को धर्मशाला में ‘नारी को नमन’ कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में 50 फीसदी किराये की छूट का शुभारंभ किया। राज्यस्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला बस स्टैंड और धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बस स्टैंड धर्मशाला से धर्मशाला कॉलेज के सभागार तक एचआरटीसी की नई बस में सफर किया।

इस दौरान परिवहन, उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सहित विधायक का बस किराया दिया। बस में चालक के रूप में सीमा ठाकुर ने अपनी सेवाएं दीं। सीमा ठाकुर पथ परिवहन निगम की पहली महिला बस चालक हैं। सीमा अब वोल्वो बस चलाना चाहती हैं, जिसके लिए वह जल्द ही प्रशिक्षण के लिए जाएंगी। सीएम जयराम ने कहा कि पहली बस चालक सीमा महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें वोल्वो बस के चालक का प्रशिक्षण देने के लिए उचित प्रबंध करें। सीएम ने कहा कि एचआरटीसी में महिला चालकों के 25 पद भी सृजित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के मौके पर एचआरटीसी बसों में महिलाओं से केवल 50 फीसदी किराया लेने की घोषणा की थी। सीएम ने कहा कि इससे सरकार के खजाने पर 60 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल में हर रोज करीब एक लाख 25 हजार महिलाएं बसों में सफर करती हैं। ऐसी महिलाओं को सरकार ने बस किराये में छूट देकर नारी को नमन किया है। 

सभी जिला मुख्यालयों, बस स्टैंडों में एलईडी के माध्यम से हुआ कार्यक्रम का प्रसारण
‘नारी को नमन’ कार्यक्रम के तहत सभी जिला मुख्यालयों और बस स्टैंडों में भी गुरुवार को ही कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी जिला मुख्यालयों, बस स्टैंडों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गईं, जिसमें धर्मशाला के राज्यस्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। शिमला में आईएसबीटी टूटीकंडी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here