हिमाचल :एक दिन में 500 श्रद्धालु कर पाएंगे मां चिंतपूर्णी के दर्शन

प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी का दरबार श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाला है।  प्रशासन ने 10 सितबंर से मंदिर को खोलने की तैयारी पूरी कर ली है। एक दिन में केवल 500 श्रद्धालु ही मां के दर्शन कर पाएंगे। चिकित्सीय परीक्षण के बाद बिना लक्षण वाले श्रद्धालु ही मंदिर परिसर में जा सकेंगे। फ्लू जैसे लक्षणों वाले श्रद्धालुओं को अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा और उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति होगी। सभी श्रद्धालुओं को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। 

कोरोना वैश्विक महामारी के बीच मंदिर खुलने के बाद संक्रमण से बचाव के लिए श्रद्धालुओं से लेकर दुकानदारों के लिए एसओपी जारी की गई है। दिशा-निर्देशों के मुताबिक श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण के लिए उन्हें नए बस अड्डा के समीप चिंतपूर्णी सदन अथवा प्राधिकृत क्षेत्र में पंजीकरण एवं चिकित्सीय परीक्षण के लिए संपर्क करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here