हिमाचल: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत मंडी में होगी अग्निवीरों की भर्ती

हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के युवाओं के लिए भारतीय सेना में जाने का सुनहरा मौका है। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत मंडी में अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। अग्निपथ योजना के तहत 28 सितंबर से 9 अक्तूबर तक मंडी के पड्डल मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें अग्निवीर सिपाही सामान्य ड्यूटी व अग्निवीर लिपिक, स्टोर कीपर, टेक्निकल के पदों को भरा जाएगा। इसके लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवंबर माह में प्रस्तावित है।

सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल अवनीश नाथ ने बताया कि मंडी के अलावा प्रदेश के सभी पात्र युवाओं के लिए अग्निपथ योजना के तहत 12 से 21 अक्तूबर तक शिमला जिले के रामपुर बुशहर में अग्निवीर टेक्नीकल(विमानन व गोला-बारूद प्रशिक्षक) के पदों के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त 5 से 9 नवंबर तक हरियाणा के करनाल में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर महिला सैनिक पुलिस की भर्ती रैली का आयोजन होगा।

कहा कि भारतीय सेना की इन भर्ती रैलियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट( joinindianarmy.nic.in) पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकरण की प्रक्रिया पहली जुलाई से 31 जुलाई तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की पात्रता तथा अन्य शर्ते ‘ज्वाइन इंडियन आर्मी’ वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने सेना भर्ती में भाग लेने के सभी इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे अपना पंजीकरण करवाने से पहले सेना की वेबसाइट पर भर्ती के लिए पात्रता व अन्य शर्तों का अवलोकन अवश्य कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here