हिमाचल: BJP ने दो सप्ताह के लिए सभी संगठनात्मक कार्यक्रम किए स्थगित

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भाजपा (BJP) सतर्क हो गई है. पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार हिमाचल में बीजेपी की सभी संगठनात्मक गतिविधियों को 3 दिसम्बर से आगामी 15 दिसम्बर 2020 तक स्थगित कर दिया गया है. बताया गया है कि पार्टी की सभी संगठनात्मक गतिविधियां अब केवल वर्चुअल माध्यम से ही होंगी. यह जानकारी भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने दी. दरअसल, कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने 15 दिसंबर तक सभी तरह के राजनीतिक कार्यक्रमों और बैठकों पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण प्रदेश नेतृत्व ने यह निर्णय लिया है. पार्टी ने यह भी तय किया है कि कोरोना से निपटने और इसके संक्रमण को रोकने के लिए छोटी बैठकें आयोजित की जा सकती हैं, परन्तु इन बैठकों में संगठनात्मक चर्चाएं नहीं होंगी. केवल कोरोना संबंधी विषयों पर चर्चा होगी. साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से पालन किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here