हिमाचल: डंडों और लात-घूंसों से पीट-पीटकर कारोबारी की हत्या

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड में सजे बूढ़ी दिवाली मेले में राजस्थान से आए एक कारोबारी की डंडों और लात-घूंसों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर मंडी जिले के दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात करीब 8:00 बजे की बताई रही है, जब राजस्थान के कारोबारी रामेश्वर वर्मा की मंडी जिले के दो कारोबारियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान आरोपियों ने रामेश्वर की डंडे और लात घूंसों से बुरी तरह से पिटाई कर दी।

इस दौरान आसपास के कारोबारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन बचाव करने में कामयाब नहीं हो पाए। इससे रामेश्वर बेसुध होकर गिर गया। इसके बाद यहां मौजूद लोगों ने निरमंड पुलिस को मामले की सूचना दी। निरमंड से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो जांच उस समय तक कारोबारी दम तोड़ चुका था। वहीं इस विवाद में एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई हैं। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर पवन कुमार और प्रवीण कुमार निवासी मंडी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करने के साथ ही साक्ष्यों को एकत्रित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here