मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर झीड़ी के जोगणी मंदिर के पास चट्टानें गिरने से करीब पौने तीन घंटे बंद रहा। बुधवार शाम करीब साढे़ पांच बजे साफ मौसम में ही सड़क पर पत्थर गिर गए। आशंका जताई जा रही है कि फोर कटिंग के दौरान ब्लास्टिंग की गई थी। इस कारण सड़क पर बड़े पत्थर आने से मार्ग बंद हो गया है। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें रवाना हो गई हैं। मार्ग बंद होने के कारण करीब सात बजे तक दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित रही और सड़क पर लंबा जाम लग गया। कई बसें और मालवाहक वाहन फंसे रहे|
आए दिन मंडी-कुल्लू मार्ग बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चीन सीमा में तनाव के चलते इस मार्ग पर सेना के वाहनों की आवाजाही काफी अधिक है। वहीं, सेब सीजन भी चरम पर है। ऐसे में बार-बार सड़क बंद होने से आम लोगों के अलावा सेना और बागवानों को भी परेशानी हो रही है। इससे पहले शनिवार और रविवार को करीब 40 घंटे तक मार्ग दवाडा के पास भारी भूस्खलन के कारण बंद रहा। वाहनों को वाया बजौरा भेजा गया था, लेकिन वहां भी जाम लगने से वाहनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई थी। कुल्लू की ओर से आ रही सेब से लदी करीब तीन सौ छोटी और बड़ी गाड़ियां फंस गई थी|