हिमाचल: धूमल से मिले सीएम सुक्खू, बोले- 10 साल के प्रशासनिक अनुभव से लूंगा सीख

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को हमीरपुर जिला के समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। धूमल ने सुखविंद्र सिंह सुक्खू को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि भले ही पूर्व सीएम धूमल से बुधवार को उनके घर पर हुई शिष्टाचार भेंट राजनीति के हिसाब से अलग मायने रखती हो लेकिन इसका सीधा मतलब यह था कि उनके 10 साल के अनुभव का प्रशासनिक तौर पर फायदा लिया जा सके।

राज्यस्तरीय समारोह के बाद सुखविंद्र सुक्खू समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने उनके घर पहुंचे थे।  सीएम सुक्खू ने चाय की चुस्कियों के साथ प्रदेश के विकास पर पूर्व सीएम से चर्चा की। गौरतलब है कि प्रेम कुमार धूमल प्रदेश के दो बार सीएम रहे हैं और उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव है। इससे पहले सीएम ने कांगड़ा दौरे के दौरान पालमपुर में पूर्व सीएम व भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार से भी मुलाकात की थी। अब अगले माह उनका गृह विस क्षेत्र नादौन दौरा होगा।

काफिला रोक प्रत्येक व्यक्ति से मिले सीएम
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर मैदान में आयोजित पूर्ण राज्यत्व दिवस के बाद बाजार में लोगों से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मुलाकात की। बस स्टैंड से लेकर अणु चौक तक दो किलोमीटर सफर में जगह-जगह मुख्यमंत्री का काफिला रोका। मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी काफिले के साथ पैदल चले। मुख्यमंत्री की सादगी ने सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here