हिमाचल चुनाव: मतगणना से पहले हिमाचल की सीमाएं सील

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को हुए मतदान के बाद गुरुवार को होने वाली मतगणना से एक दिन पहले ही राज्य की सीमाएं सील कर दी गई हैं। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को ड्राई डे रहेगा। दिनभर शराब के ठेके बंद रहेंगे। बाहरी राज्यों से भी प्रदेश में शराब नहीं पहुंचेगी। जिला कांगड़ा, सिरमौर, सोलन, ऊना और चंबा के साथ लगती पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और हिमाचल प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए गए हैं।

सीसीटीवी कैमरों से भी बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वालों पर नजर रखी जा रही है। मतगणना केंद्रों में 20 से 25 सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। केंद्रों के सौ मीटर दायरे में धारा 144 लगेगी। इस दायरे में लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा हर केंद्र पर अग्निशमन वाहन के साथ दमकल कर्मचारी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। मतगणना के दौरान शहरों में पल-पल का परिणाम जानने के लिए स्क्रीनें लगाई गई हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here