हिमाचल प्रदेश बना 18+ के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन देना वाला देश का पहला राज्य

हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में 18+ उम्र के सभी लोगों को कोरोना टीका लगा दिया गया है। राज्य में सभी व्यस्कों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल चुकी है। सरकार ने कहा है कि हिमाचल यह उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पहला राज्य है। 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहां 18 या इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य का लक्ष्य 30 नवंबर तक सभी लोगों को दूसरा टीका भी लगा देने का है। अभी तक 13 लाख लोगों को दोनों टीका लग चुका है। 

सैजल ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 प्रबंधन में राज्य के मुख्यमंत्री की तारीफ कर चुके हैं और टीकाकरण के क्षेत्र में भी प्रदेश शुरुआत से अच्छा काम कर रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन करेगी जिसमें पीएम मोदी लाभार्थियों और स्वास्थ्यकर्मियों से बात करेंगे। 

उन्होंने कहा, ”2011 जनगणना के मुताबिक, 18+ उम्र के 4700681 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। राज्य सरकार के आकलन के मुताबिक इस उम्र समूह के 53770820 लोग हैं, लेकिन 5443113 लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है। मंत्री ने यह भी वादा किया कि यदि कोई टीके से छूट गया होगा और इसकी रिपोर्ट मिलती है तो इसकी जांच की जाएगी और सभी को टीका लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here