हिमाचल प्रदेश;पांच महीने बाद,शक्‍त‍िपीठों में कपाट खोलने से मंदिरों में गूंजे जयकारे

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में पांच महीने बाद वीरवार से धार्मिक स्थल भक्तों के लिए खुल गए। प्रदेश के शक्‍त‍िपीठों के खुलने से लोगों में खुशी का माहौल है। पांच महीने बाद मंदिरों में जयकारों की गूंज सुनाई पड़ी है। श्री ज्‍वालामुखी, श्री चिंतपूर्णी, श्री नयना देवी, श्री बज्रेश्‍वरी देवी मंदिर में प्रशासन ने खास तैयारियों के साथ कपाट खोल दिए हैं। बज्रेश्‍वरी देवी मंदिर में मंदिर सहायक आयुक्त एवं एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने विेशेष पूजा अर्चना की। करीब 175 दिन बाद मंदिरों के कपाट खुले हैं। स्थानीय श्रद्धालुओं ने मंदिर के कपाट खुलने पर माता श्री ब्रजेश्वरी देवी के समक्ष शीश नवाया।

श्रीज्वालामुखी शक्‍त‍िपीठ के कपाट सुबह नौ बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। लंबे अरसे बाद मां के दरबार खोले गए हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण शहर में रौनक नहीं बढ़ी। इक्का दुक्का सथानीय श्रद्धालु ही मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शनों को पहुंचे। गर्भ गृह में जाने की अनुमति न होने के कारण भी दर्शन करने वालों में मायूसी है। मुख्य ज्योति से 20 फ़ीट दूर से ही दर्शन करवाए जा रहे हैं।

चामुंडा नंदिकेश्‍वर धाम के कपाट दोपहर 12 बजे के बाद विधिवत पूजा अर्चना के बाद खोले गए। इस अवसर पर एसडीएम धर्मशाला एवं सहायक मंदिर आयुक्‍त डॉक्‍टर हरीश गज्‍जू भी मौजूद रहे। मंदिरों के साथ-साथ मस्जिदों, गुरुद्वारों व चर्चों के लिए भी प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए हैैं। प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट के कारण 17 मार्च को धार्मिक स्थलों को बंद करने का फैसला लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here