हिमाचल: कांगड़ा जिले के रूबेन बक्शी नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बने

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ में कृष्णानगर पंचायत के गांव सुनेहड़ के 22 वर्षीय रूबेन बक्शी ने नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर गांव का नाम रोशन किया है। उनके गांव पहुंचने पर गांववालों और परिजनों ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। रूबेन की दसवीं तक की पढ़ाई माउंट कार्मल स्कूल बैजनाथ में हुई है और जमा दो तक की शिक्षा उन्होंने राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 चंडीगढ़ से हासिल की थी। 2017 में एनडीए के लिए चयनित होने के बाद इस साल मई में भारतीय नौ सेना अकादमी एजिमेला केरल से वह पासआउट हुए।

उल्लेखनीय है कि कोविड के चलते इन्हें सीधे अपनी सेवाएं देने के लिए कोचीन जाना पड़ा। बीते दिन रूबेन बक्शी गांव पहुंचे। रूबेन के पिता जसवीर बक्शी चंडीगढ़ में एक कंपनी में नौकरी करते हैं और माता मीना गृहिणी हैं। रूबेन की इस उपलब्धि पर दादी व्यासा देवी और चाचा-चाची सुशील व रीना और अन्य परिजनों ओंकार बक्शी, केसर सिंह, प्यार चंद, जगरूप चंद, राकेश बक्शी, राजेश राणा, आनंद भूषण, पंचम चंद कटोच, सुरेश राणा, विजय राणा, अनूप राणा ने खुशी जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here