हिमांचल:दो युवको ने पर्यटकों के लिए बनाया बर्फ का मकान,सैलानी रुकने के लिए कर रहे संपर्क

हिमाचल प्रदेश में अटल टनल रोहतांग बनने के बाद लाहौल घाटी में सैलानियों की आमद में लगातार वृद्धि हो रही है। साहसिक गतिविधियों के साथ पर्यटकों को लाहौल में इग्लू(बर्फ का घर) में ठहरने की सुविधा भी मिल रही है। 10 हजार से अधिक फीट की ऊंचाई पर कोकसर पंचायत के लालिंग गांव के युवा भाइयों बिजू और उनके भाई सोनू ने तेलिंग के यरदंग नामक स्थान पर इग्लू बनाया है। सोनू ने बताया कि अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने बर्फ का घर बनाने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि इग्लू को बनाए अभी तीन दिन ही हुए हैं और सैलानी इसमें ठहरने के लिए उनसे संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर मौसम ने साथ दिया तो क्रिसमस और न्यू ईयर पर सैलानियों का तांता लग जाएगा। वहीं, इससे पहले नौ हजार फीट की ऊंचाई पर मनाली के हामटा में लाहौल के टशी और विकास ने इग्लू तैयार कर सैलानियों को खूब प्रभावित किया था।

कुछ वर्ष पहले राजा घेपन स्थली शाशिन के कुछ युवाओं ने भी बर्फ काटकर इग्लू तैयार किया था और प्रशासन की ओर से शाबाशी मिली थी। वहीं, 10 हजार की ऊंचाई पर जलोड़ी दर्रा के पास भी क्रिसमस व नए साल पर सैलानियों को आकर्षित करने के लिए बर्फ के घर का निर्माण किया गया है। हालांकि अभी बर्फबारी कम हुई है, बावजूद पर्यटन कारोबारियों ने इग्लू बनाने का काम शुरू कर दिया है।

 


हालांकि, घाटी में अभी बर्फबारी कम हुई है, लेकिन पर्यटन कारोबारियों ने इग्लू बनाने का काम शुरू कर दिया है। जिला कुल्लू और लाहौल में पिछले पांच सालों से इग्लू का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू राजेश भंडारी ने कहा कि विंटर सीजन में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए इग्लू का निर्माण एक बेहतर प्रयास है। 

उधर, कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्थल कोठी-गुलाबा में अब पर्यटक वाहन जा सकेंगे। जिला प्रशासन ने सुबह 10 से शाम चार बजे तक रोहतांग की ओर गुलाबा तक वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी है। पर्यटक वाहन सिर्फ मौसम साफ होने पर ही जा पाएंगे। गुलाबा में पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। शाम चार बजे से सुबह 10 बजे के बीच कोठी से आगे वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।


उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने एसडीएम मनाली की संस्तुति पर यह आदेश जारी किए हैं। एसडीएम को ग्राम पंचायत पलचान के उपप्रधान तथा स्थानीय लोगों के प्रस्ताव मिले हैं। इसके बाद एसडीएम तथा उप पुलिस अधीक्षक मनाली ने कोठी से गुलाबा तक संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि कुछ स्थितियों में गुलाबा तक वाहनों की अनुमति दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here