धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में हिंदू संगठन ने निकाली रैली, उमड़ा जन सैलाब

बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रदेश भर में एक तरफ जहां शास्त्री का विरोध हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ उनको भारी समर्थन भी मिल रहा है। बीते दिन रविवार को गुना जिले में बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में हिंदू संगठन ने रैली निकाली। इस रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

बता दें कि यह रैली गायत्री मंदिर के सामने से शुरू हुई। हाट रोड, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज, शास्त्री पार्क, गुरुद्वारा रोड, एबी रोड होते हुए यह वापस प्रारंभ स्थल तक पहुंची। इसके आयोजकों का दावा है कि बागेश्वर धाम के संत पर लगाए जा रहे आरोप आपत्तिजनक हैं। इसे कतई मंजूर नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि नागपुर में एक कथा के दौरान संत को अपने कथित चमत्कार सिद्ध करने की चुनौती दी गई थी। हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री ने उसे मंजूर नहीं किया और कथित तौर पर वे वहां के कार्यक्रम को बीच में छोड़कर वापस गए। इसके बाद से ही संत के समर्थक और विरोधियों के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला चल रहा है।

श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री पर खड़े किए थे सवाल…
बता दें पिछले दिनों महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्याम मानव ने बागेश्वर धाम के संत पर सवाल खड़े किए थे। उनके सवालों के बाद बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एकाएक देश भर में चर्चाओं में आ गए थे। कोई राजनेता उनके विरोध में तो कोई उनके समर्थन में बयानबाजी कर रहा था। इधर, छत्तीसगढ़ में आयोजित कथा के दौरान बागेश्वर धाम के संत शास्त्री ने भी श्याम मानव को खुला चैलेंज दे दिया था। संत शास्त्री ने श्याम मानव को छत्तसीगढ़ आने की बात कही थी। इस मामले ने जमकर तूल पकड़ा था।

नेता प्रतिपक्ष विरोध में तो कमलनाथ ने किया समर्थन…
इधर, बागेश्वर धाम के संत के मामले में सियासी तीर भी जमकर चले। जहां बीजेपी नेता पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में बोलते नजर आए थे। वहीं, कांग्रेसी उनका विरोध करते दिखे। बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह बागेश्वर धाम के संत शास्त्री के विरोध में बोले थे, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ संत शास्त्री का समर्थन करते दिखे।

रैली में उमड़ा जनसैलाब…
बागेश्वर धाम के संत शास्त्री के समर्थन में हिंदू संगठनों द्वारा भी जमकर रैली निकाली जा रही है। बीते दिनों छतरपुर और भोपाल में हिन्दू संगठनों ने रैली निकालकर शास्त्री का समर्थन किया। वहीं, रविवार को गुना जिले में हिन्दू संगठनों ने शास्त्री के समर्थन में रैली निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here