हिसार: पहलवानों के समर्थन में किसानों ने रामायण टोल को करवाया फ्री

हिसार में मय्यड रामायण टोल प्लाजा संघर्ष समिति के सदस्यों ने पहलवानों के आह्वान पर टोल को फ्री कराया। मौके पर पहुंचे हांसी के डीएसपी प्रदीप यादव ने संघर्ष समिति के सदस्यों को रोका। किसानों ने सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की। 

मय्यड रामायण टोल प्लाजा संघर्ष समिति ने टोल प्लाजा के बीच बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। खिलाड़ियों के लिए न्याय की मांग की। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि जब तक आरोपी बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हरियाणा की मेडल विजेता बेटियों को न्याय दिलाने के लिए किसान संगठन आगे आए हैं। 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों को बल पूर्वक हटाने का प्रयास किया गया है। दिल्ली पुलिस की इस मनमानी को सहन नहीं किया जाएगा। युवाओं को भी अपनी बहनों का समर्थन करने के लिए आगे आना होगा। अगर आज हम अपनी बहन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आगे नहीं आए तो भविष्य में बाहुबली इसी तरह से शोषण करते रहेंगे। पीड़ितों का साथ देने के लिए कोई आगे नहीं आ सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here