हिस्ट्रीशीटर व शराब माफिया विजय उर्फ पिंटू की करीब 25 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क

बागपत। जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के सिनौली गांव में मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर एवं शराब माफिया विजय उर्फ पिंटू का एक मकान एवं एक घर जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को कुर्क किया गया।


 सम्पत्ति कुर्क करने के बाद पुलिस टीम ने सभी सामानों की लिस्ट तैयार की और सभी सामानों को कमरों के अंदर रख बाहर से ताला लगाकर सील कर दिया। पुलिस ने मकान व घर के गेट के सामने मकान कुर्क करने का नोटिस बोर्ड भी लगा दिया है।
 सीओ आलोक कुमार ने माइक द्वारा मकान कुर्क करने के आदेश को ग्रामीण एवं परिजनों को सुनाया। इसी मामले में सीओ आलोक कुमार ने बताया कि शराब माफिया विजय उर्फ पिंटू पुत्र वीरेंद्र का 130 वर्ग मीटर का एक मकान जिसकी कीमत करीब 11.12 लाख एवं 152.74 वर्ग मीटर का एक घेर जिसकी कीमत करीब 13.7 लाख रुपए है। कुल करीब 25 लाख रुपये की संपति को कुर्क किया गया। 


 उन्होंने बताया कि यह संपत्ति अपराधिक कृत्यों द्वारा एकत्र की गई थी। शराब माफिया एवं हिस्ट्रीशीटर विजय और पिंटू के खिलाफ अलग-अलग थानों में शराब तस्करी, गैंगस्टर, हत्या, हत्या का प्रयास व आर्म एक्ट आदि सहित 37 मुकदमे दर्ज है। 


बता दें कि कुछ महीनों पहले ही इस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल विजय उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जो अभी भी जेल में बंद है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here