होम लोन में ईएमआई चूक के मामले तीन गुना बढ़े, छह लाख मकानों का निर्माण अटका

कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने नौकरीपेशा से लेकर कारोबार जगत को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। इससे बीते एक साल से अधिक समय में लाखों लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है और कारोबार में नुकसान उठाना पड़ा है। इसका असर बैंकों के कर्ज भुगतान पर देखने को मिला है। बैंको के लोन का विश्लेषण करने पर यह जानकारी मिली है कि बीते 15 महीने के दौरान होम लोन में चूक के मामले तीन गुना बढ़ गए हैं। हालांकि, अब बैंकिंग सेक्टर के जानकारों का कहना है कि सबसे बुरा दौर बीत गया है और आगे सुधार की पूरी उम्मीद है।

इंडियन मॉर्गेज गारंटी कंपनी (आईएमजीसी) जो 12,000 करोड़ मूल्य के होम लोन का प्रबंधन करती है का कहना है कि बीते एक साल में लोन चूक के मामले में दोगुनी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का कहना है कि वहीं 15 जून में हम जितने दावों का भुगतान कर रहे हैं, वह मार्च 2020 से लगभग तीन गुना है। बीते 15 महीने की अवधि में हम जिन दावों का भुगतान कर रहे हैं, उनकी संख्या तीन गुना बढ़ गई है। आईएमजीसी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (एचडीएफसी), आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक सहित लगभग 20 ऋणदाताओं के लिए आवास ऋण सुनिश्चित करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here