नई दिल्ली। मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर में लोगों को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिली है। हालांकि दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। तेज गर्म हवाओं के चलते दिन में चुभन भरी गर्मी का असर बना हुआ है।
बुधवार की सुबह इस सीजन की अब तक की सबसे गर्म सुबह रही। इस दौरान राजधानी की वायु गुणवत्ता भी ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही। गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद का इंदिरापुरम जैसे क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर लगातार चिंता का विषय बना हुआ है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ष राजधानी के लगभग 55 प्रतिशत जिले भीषण गर्मी की चपेट में आ सकते हैं। दक्षिण पश्चिम, उत्तर पश्चिम, उत्तरी, पश्चिमी, उत्तर पूर्वी और शाहदरा जैसे जिले ‘अत्यधिक गर्मी जोखिम’ की श्रेणी में रखे गए हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर भी स्थिति चिंताजनक है, जहां देश के 57 प्रतिशत जिलों को हीटवेव से गंभीर खतरा बताया गया है। ये जिले देश की लगभग 76 प्रतिशत आबादी को प्रभावित कर सकते हैं।