मोदी-ट्रंप के बीच 35 मिनट की फोन बातचीत, ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर हुई चर्चा

कनाडा में चल रहे जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान अचानक अमेरिका लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर लगभग 35 मिनट तक बातचीत हुई। इस बातचीत में आतंकवाद के खिलाफ भारत की मुहिम, ‘ऑपरेशन सिंदूर’, और भारत-पाक संघर्ष विराम जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।

भारत-पाक संघर्ष विराम पर पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का परिणाम नहीं था, बल्कि यह दोनों देशों के आपसी संपर्क से हुआ था। इस प्रक्रिया में किसी व्यापारिक समझौते या विदेशी मध्यस्थता का कोई संबंध नहीं था। मोदी ने यह भी बताया कि यह पहल पाकिस्तान की ओर से की गई थी, जिसके बाद दोनों सेनाओं के बीच स्थापित सैन्य चैनलों के माध्यम से बातचीत हुई।

राष्ट्रपति ट्रंप के आग्रह पर हुई बातचीत

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि जी7 सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की आमने-सामने मुलाकात तय थी, लेकिन ट्रंप को जल्दी अमेरिका लौटना पड़ा। इसके चलते राष्ट्रपति ट्रंप के आग्रह पर फोन पर यह चर्चा हुई। उन्होंने यह भी बताया कि पिछली बार 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से संवेदना जताने के लिए संपर्क किया था। इसके बाद यह पहली वार्ता थी, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

मध्यस्थता और ट्रेड डील पर कोई बातचीत नहीं हुई – विदेश सचिव

विदेश सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि इस संवाद में न तो भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर कोई चर्चा हुई और न ही भारत-पाक रिश्तों में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका पर। उन्होंने कहा कि युद्धविराम की प्रक्रिया पूरी तरह भारत और पाकिस्तान के बीच पारंपरिक सैन्य चैनलों से हुई।

मोदी ने कहा – भारत के लिए आतंकवाद युद्ध के समान, ऑपरेशन सिंदूर जारी

पीएम मोदी ने ट्रंप को बताया कि भारत अब आतंकवाद को सिर्फ ‘प्रॉक्सी वॉर’ नहीं, बल्कि प्रत्यक्ष युद्ध मानता है। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि भारत कभी भी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता और न करेगा। इस मुद्दे पर देश की सभी राजनीतिक पार्टियों में एकराय है। मोदी ने यह भी जानकारी दी कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है।

क्वाड बैठक में आने का ट्रंप को निमंत्रण

प्रधानमंत्री मोदी ने क्वाड की आगामी बैठक के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया, जिसे ट्रंप ने स्वीकार कर लिया। हालांकि ट्रंप ने यह भी पूछा कि क्या पीएम मोदी अमेरिका होकर लौटेंगे, जिस पर प्रधानमंत्री ने पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला देते हुए असमर्थता जताई। दोनों नेताओं ने निकट भविष्य में आमने-सामने भेंट करने पर सहमति जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here