उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में एक गंभीर हादसा हुआ जब ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी एक मिनी बस अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसा घोलथिर क्षेत्र के पास उस वक्त हुआ जब बस की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई और वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में 19 यात्री सवार थे। दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि कई अन्य लापता हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता, आईजी नीलेश आनंद भरणे ने पुष्टि की कि बस रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी और ट्रक से टक्कर के बाद नदी में समा गई।
केदारनाथ से लौटे थे यात्री
मिली जानकारी के अनुसार, यात्री केदारनाथ की यात्रा पूरी करने के बाद रुद्रप्रयाग में रातभर रुके थे और गुरुवार सुबह बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए थे। लेकिन गोचर के पास ट्रक की टक्कर से बस नदी में गिर गई। कुछ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ड्राइवर ने बताया हादसे का कारण
सीएमएस कार्यालय से प्राप्त विवरण के अनुसार, अब तक 8 से 9 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बस चालक ने बताया कि वह बद्रीनाथ की ओर जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उनकी बस को टक्कर मारी। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। टक्कर के बाद बस का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधे नदी में गिर गई।
भूस्खलन से बंद हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग
दूसरी ओर, बुधवार रात की भारी बारिश के कारण मुनकटिया के पास पहाड़ से गिरे मलबे और बोल्डरों की वजह से ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे (NH-58) बाधित हो गया। सोनप्रयाग शटल पुल के पास भी पहाड़ी से पत्थर गिरने के चलते यातायात ठप रहा। प्रशासन ने यात्रियों को सोनप्रयाग क्षेत्र में सुरक्षित रोका है।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह 5 से 8 बजे तक राजमार्ग पूरी तरह से बंद रखा गया था ताकि कांट्रेक्टर द्वारा मलबा हटाया जा सके। इस हाईवे की कुल लंबाई 538 किमी है, जिसमें से 165 किमी उत्तर प्रदेश और 373 किमी उत्तराखंड में आता है।