आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका ने भारत को अपना सशक्त समर्थन दोहराया है। अमेरिकी उप-विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ ने यह बात कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिका पहुंचे सर्वदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कही। प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारत की स्थिति से अमेरिकी अधिकारियों को अवगत कराया।
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर साझा की गई जानकारी
अमेरिका यात्रा के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने उप-विदेश मंत्री लैंडौ से मुलाकात कर 22 अप्रैल को हुए भयावह पहलगाम हमले में 26 नागरिकों की जान जाने की जानकारी दी। इसके साथ ही पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ की गई कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी विवरण साझा किया गया।
बातचीत में दिखी गर्मजोशी, अमेरिका ने जताया समर्थन
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि उप-विदेश मंत्री के साथ बातचीत सौहार्दपूर्ण रही। लैंडौ ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “मैंने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद से मुकाबले में अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। दोनों देशों के बीच व्यापारिक और रणनीतिक साझेदारी को और अधिक सशक्त बनाने पर भी चर्चा हुई।”
विदेश विभाग की ओर से बयान जारी
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने भी बयान जारी कर बताया कि उप-विदेश मंत्री ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के साथ-साथ आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराई। बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक विकास जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
सीनेटर क्रिस वैन होलेन से भी हुई मुलाकात
प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्य सीनेटर क्रिस वैन होलेन से भी मुलाकात की। उन्हें भी पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से अवगत कराया गया। सीनेटर ने हमले की निंदा करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को अमेरिका का समर्थन बताया।
सीनेटर कोरी बुकर से फोन पर हुई चर्चा
इसके अतिरिक्त, डॉ. शशि थरूर ने अमेरिकी सीनेटर कोरी बुकर से फोन पर बात कर उन्हें आतंकवादी घटनाओं की पृष्ठभूमि और भारत की कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमा पार से बार-बार हो रहे आतंकवादी उकसावे के खिलाफ भारत पूरी तरह संकल्पित है।
थरूर ने कहा, “सीनेटर बुकर ने आतंकवाद की सख्त निंदा की और भारत के साथ रणनीतिक संबंधों को लेकर भी उत्सुकता जताई। भविष्य में उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने की उम्मीद है।”