पंजाब के बटाला शहर में कादियां रोड स्थित एक बेकरी के पास देर रात दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। अज्ञात हमलावरों ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उनके निजी सुरक्षाकर्मी करणवीर सिंह को गोली मार दी। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है। प्रारंभिक जांच में इस घटना को आपसी गैंगवॉर से जोड़कर देखा जा रहा है। दविंदर बंबीहा गिरोह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
बाइक सवारों ने की फायरिंग, दोनों की मौत
जानकारी के अनुसार, दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हमलावर स्कॉर्पियो कार के पास पहुंचे और अंधाधुंध गोलियां चला दीं। करणवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरजीत कौर को गंभीर हालत में अमृतसर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार से जुड़ा था सुरक्षाकर्मी
करणवीर सिंह, जो कि भगवानपुरिया परिवार के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, गांव भेखोवाल के निवासी थे। यह वारदात कादियां टोल बैरियर के पास उस समय हुई जब वे स्कॉर्पियो से कहीं जा रहे थे।
कौन है जग्गू भगवानपुरिया
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, जिनका असली नाम जसदीप सिंह है, पंजाब के आपराधिक जगत का जाना-पहचाना नाम है। स्कूली दिनों से ही वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा और ध्यानपुर हत्याकांड के बाद पहली बार सुर्खियों में आया। फिलहाल वह जेल में बंद है और उस पर 26 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।