राहुल गांधी पर भाजपा का पलटवार: ‘भारतीय वायुसेना की ताकत पर सवाल क्यों?’

नई दिल्ली: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर की टिप्पणी पर सवाल खड़े करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच X पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी पाकिस्तान समर्थक बयानबाजी कर रहे हैं।

भाजपा का पलटवार: “राहुल क्यों नहीं पूछते पाकिस्तान के गिराए गए विमानों की संख्या?”

अमित मालवीय ने पोस्ट में सवाल किया कि राहुल गांधी ये क्यों नहीं पूछते कि इस अभियान में भारत ने पाकिस्तान के कितने लड़ाकू विमान मार गिराए? उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सफल सैन्य अभियान के लिए अब तक बधाई तक नहीं दी है।

राहुल गांधी का बयान: “हमले से पहले जानकारी देना अपराध है”

राहुल गांधी ने हाल ही में एक सभा में दावा किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान को हमले की पूर्व सूचना दी गई थी, जिसे उन्होंने गंभीर चूक और अपराध बताया। उनका कहना था कि विदेश मंत्री जयशंकर ने स्वयं यह बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार की है। राहुल ने सवाल किया कि इस फैसले की अनुमति किसने दी और क्या इसका कोई प्रभाव भारतीय वायुसेना की क्षति पर पड़ा?

भाजपा ने कहा- “राहुल को भारत की ताकत नहीं दिखती”

भाजपा प्रवक्ता ने जवाब में कहा कि राहुल बार-बार यह पूछ रहे हैं कि हमने कितने विमान खोए, जबकि इससे पहले भी DGMO ब्रीफिंग में यह स्पष्ट किया जा चुका है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को यह चिंता नहीं है कि पाकिस्तान के कितने विमान नष्ट हुए, बल्कि वे सिर्फ भारत की आलोचना कर रहे हैं। क्या राहुल का अगला कदम ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ स्वीकारना होगा?

विदेश मंत्री की सफाई: पाकिस्तान को संदेश था, सेना पर नहीं आतंकियों पर हमला

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में दिल्ली में होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को यह साफ संदेश दिया था कि हमला सिर्फ आतंकी ढांचे पर है, पाक सेना पर नहीं। उन्होंने बताया कि भारत ने यह रुख शुरुआत में ही स्पष्ट कर दिया था, ताकि पाकिस्तान की सेना हस्तक्षेप न करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here