सीएम योगी का संदेश: योग से ही मिलती है शक्ति और सफलता

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश में भी व्यापक स्तर पर उत्साह देखने को मिला। योग कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों से लेकर आमजन तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी योगाभ्यास में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया।

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित अंबेडकर पार्क में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा की ओर से विशेष योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा नेता नीरज सिंह, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी उपस्थित रहे।

प्रदेश भर में विकसित हुए योग पार्क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर नगर विकास विभाग ने राज्य के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में 100 से अधिक योग पार्क तैयार किए हैं। इन स्थलों पर योगाभ्यास के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे नागरिकों को स्वस्थ जीवन की दिशा में प्रेरणा मिली।

सीएम योगी का संदेश: योग से ही मिलती है शक्ति और सफलता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योग दिवस के अवसर पर कहा कि निरोग शरीर के बिना जीवन के लक्ष्य पूरे नहीं हो सकते। योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मिक ऊर्जा और मानसिक संतुलन का माध्यम भी है। उन्होंने इसे भारतीय ऋषि परंपरा की धरोहर बताते हुए कहा कि इसे जीवनशैली में अपनाना चाहिए, ताकि तन और मन दोनों स्वस्थ रह सकें।

शहर भर में हुआ आयोजन
लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में भी योग दिवस पर आयोजन हुआ। वहीं नगर निगम कार्यालय के दूसरे तल पर महापौर, नगर आयुक्त सहित अधिकारी व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।

अंबेडकर पार्क में भी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन की दिशा में कदम बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here