देशभर में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, दिल्ली में अब तक 17 मरीजों की मौत


देश के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी इसकी चपेट में है, जहां कोविड के कारण एक और व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है। इस वर्ष एक जनवरी से अब तक राजधानी में 17 लोगों की जान कोरोना के चलते जा चुकी है। हालांकि, इनमें अधिकतर मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।

शनिवार को दिल्ली में कोरोना का कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ, जबकि बीते 24 घंटों में 154 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, फिलहाल राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 557 रह गई है। जनवरी से अब तक कुल 2,835 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार संक्रमण में तेजी के लिए ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स (जैसे NB.1.8.1 और XFG) को जिम्मेदार माना जा रहा है। हालांकि ये वैरिएंट सामान्यतः हल्के लक्षणों वाले माने जाते हैं, लेकिन कमजोर इम्युनिटी वाले, पहले से बीमार या 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए ये गंभीर समस्या बन सकते हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों को सतर्क रहने, संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाए रखने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here