घाना का सर्वोच्च सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को, राष्ट्रपति महामा ने किया अलंकृत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर घाना पहुंचे, जहां राजधानी अक्करा स्थित हवाई अड्डे पर घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने उनका भव्य स्वागत किया। यह यात्रा ऐतिहासिक रही, क्योंकि तीन दशक बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने घाना की यात्रा की है।

पीएम मोदी को इस मौके पर घाना सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से अलंकृत किया। उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति महामा ने औपचारिक समारोह के दौरान प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रतिष्ठित सम्मान को भारत की जनता को समर्पित करते हुए घाना सरकार और उसके नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “इस सम्मान को पाकर मैं अत्यंत गर्व महसूस कर रहा हूं। यह पुरस्कार 1.4 अरब भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। यह हमारे युवाओं की आशाओं, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और भारत-घाना के दीर्घकालिक संबंधों को समर्पित है।”

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी घाना के प्रति आभार प्रकट करते हुए लिखा कि यह सम्मान न केवल गौरव की बात है, बल्कि भारत-घाना मैत्री को और सुदृढ़ करने की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि भारत, घाना के साथ एक भरोसेमंद मित्र और विकास सहयोगी की भूमिका में हमेशा बना रहेगा।

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति महामा से द्विपक्षीय मुलाकात भी की। वार्ता के उपरांत दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जिनका उद्देश्य भारत-घाना साझेदारी को और विस्तारित करना है।

Read News: अमरनाथ यात्रा शुरू: आज बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा पहला जत्था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here