एजबेस्टन में गिल का धमाका: दोहरे शतक के बाद दूसरी पारी में भी सेंचुरी

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर शानदार लय में नजर आ रहे हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी मिलते ही उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एजबेस्टन टेस्ट में गिल ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली। पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी शानदार शतक ठोक दिया।

एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज

इस असाधारण प्रदर्शन के साथ शुभमन गिल एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दुनिया के नौवें और भारत के केवल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था, जब उन्होंने पहली पारी में 124 और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे।

269 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद दूसरी पारी में भी दिखाया दम

लीड्स टेस्ट में शतक से कप्तानी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल ने एजबेस्टन में पहली पारी में 269 रन बनाकर न सिर्फ टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय कप्तान की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इसके बाद चौथे दिन जब भारत ने दूसरी पारी शुरू की, तो गिल ने एक बार फिर वही लय बरकरार रखी और 129 गेंदों में शतक पूरा किया।

कप्तानी में दिखी परिपक्वता, इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट शतक

यह शुभमन गिल के टेस्ट करियर का आठवां शतक, इस सीरीज में तीसरा और इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट शतक रहा। उनकी यह पारी ना सिर्फ आंकड़ों के लिहाज से अहम रही, बल्कि टीम के आत्मविश्वास और मनोबल को भी ऊंचा करने वाली रही। इंग्लिश गेंदबाज उनके सामने पूरी तरह बेबस नजर आए।

कप्तान के तौर पर ऐतिहासिक प्रदर्शन

गिल का यह कारनामा खास इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने यह उपलब्धि कप्तान के रूप में हासिल की है, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में विरले ही देखने को मिलती है। उनके इस प्रदर्शन से न केवल भारतीय टीम को बल मिला है, बल्कि क्रिकेट जगत में भी उनकी कप्तानी की सराहना हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here