ब्राजील के दक्षिणी प्रांत सांता कैटरीना में एक गंभीर दुर्घटना हुई है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, शनिवार को 21 सैलानियों को ले जा रहा एक हॉट-एयर बैलून उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई।
राज्य अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी कि यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब उड़ान के दौरान गुब्बारे में आग लग गई। यह घटना प्रिया ग्रांडे शहर में घटी, जहां आग लगने के बाद गुब्बारा नीचे आ गिरा। हादसे में बचे 13 घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब ब्राजील में गुब्बारे की सवारी जानलेवा साबित हुई हो। एक सप्ताह पहले साओ पाउलो राज्य में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें 27 वर्षीय महिला की जान चली गई थी और 11 अन्य लोग घायल हुए थे।
प्रिया ग्रांडे को गर्म हवा के गुब्बारों की सवारी के लिए जाना जाता है, खासकर जून महीने में जब सेंट जॉन जैसे कैथोलिक त्योहार मनाए जाते हैं। इस दौरान यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है।
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इस वीडियो को साझा करते हुए हॉट-एयर बैलून संचालन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े किए हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, “बिना ज़िम्मेदारी के रोमांच अपराध है, पर्यटन नहीं।” इस घटना के बाद राज्य प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे बिना सख्त निगरानी के ऐसी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।